महाराष्ट्र पुलिस ने की देवघर में छापामारी

News Aroma Media
0 Min Read
#image_title

देवघर: महाराष्ट्र के उसमाबाद थाना की साइबर पुलिस सोमवार को साइबर अपराधियों की तलाश में देवघर पहुंची हैं।

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद साइबर थाना के एसआईवाईजी पवार ने नगर थाना की पुलिस को प्रतिवेदन देकर नगर पुलिस के साथ वीआइपी चौक स्थित बाजला चौक, मिहिर मोबाइल शॉप, तथा साई पेट्रोल पंप के पता का सत्यापन करने पहुंची।

शेष की सत्यापन पुलिस मंगलवार की सुबह करेगी।

Share This Article