Mumbai News NCRB : राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने देशभर में साल 2022 के अपराध के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2021 की तुलना में 2022 में साढ़े चार फीसदी अपराध बढ़ गए हैं।
अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश पहले और महाराष्ट्र दूसरे क्रमांक पर है, जबकि 19 शहरों की सूची में मुंबई दूसरे स्थान पर है। बात करें बाल शोषण की तो इसमें महाराष्ट्र प्रथम स्थान पर है. साल भर के दौरान देश में कुल 58 लाख 24 हजार 946 मामले दर्ज किए गए.
इसमें भारतीय दंड संहिता के तहत 35 लाख 61 हजार 379 अपराध और राज्यों के विशेष कानूनों के तहत दर्ज 22 लाख 63 हजार 364 अपराध शामिल हैं। बहरहाल NCRB द्वारा घोषित ये डेटा महाराष्ट्र की चिंता बढ़ा रहा है.
* बाल शोषण में महाराष्ट्र पहले क्रमांक पर
– महाराष्ट्र: 20 हजार 762 अपराध
– मध्य प्रदेश: 20 हजार 415 अपराध।
– उत्तर प्रदेश: 18 हजार 682 अपराध
– राजस्थान: 9 हजार 370 अपराध
– पश्चिम बंगाल: 8 हजार 950 अपराध
– शहरों में बाल शोषण और उत्पीड़न के अपराधों पर नजर डालें तो मुंबई दूसरे नंबर पर है।
– दिल्ली में बाल शोषण के सात हजार 400 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि मुंबई में बाल शोषण के तीन हजार 178 मामले हैं।