महाराष्ट्र की महिला ने ममता बनर्जी पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, हावड़ा में शिकायत…

News Aroma Media
2 Min Read

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट करने के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) की एक महिला के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हावड़ा सिटी पुलिस (Howrah City Police) के साइबर क्राइम डिवीजन में शिकायत दर्ज की गई है।

हावड़ा सिटी पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले में आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर रहे हैं।

कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) की वकील देबोलिना घोष दास द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि महाराष्ट्र की सुनैना होले ने अपने एक Tweet में ममता बनर्जी के निजी जीवन से संबंधित कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।महाराष्ट्र की महिला ने ममता बनर्जी पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, हावड़ा में शिकायत… Maharashtra woman made objectionable tweet on Mamta Banerjee, complaint in Howrah…

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का स्पष्ट दुरुपयोग

दास ने कहा कि मुख्यमंत्री के निजी जीवन को लेकर होले ने जिस तरह आपत्तिजनक शब्दों (Offensive Words) का प्रयोग किया, वह अक्षम्य है।

मैं चाहती हूं कि राज्य पुलिस उसे गिरफ्तार करने और पश्चिम बंगाल लाने के लिए महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) की मदद ले।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसे यहां किसी भी अदालत में पेश किया जाना चाहिए।

दास ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अभिव्यक्ति केवल मुख्यमंत्री का ही नहीं बल्कि पूरे नारी समाज का अपमान है।

यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Expression) का स्पष्ट दुरुपयोग है। मामले में उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

Share This Article