अब हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस…

Digital News
3 Min Read

Haji Ali Dargah has received a bomb threat:  मुंबई के हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस तुरंत सतर्क हो गई और जांच में जुट गई है। बताया गया है कि दरगाह ट्रस्ट के ऑफिस में में ये धमकी भरा कॉल आया था जिसमें धमकी देते हुए फोन करने वाले ने कहा कि हाजी अली दरगाह में बम रखा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये धमकी भरा कॉल बुधवार की शाम करीब पांच बजे आया था। ट्रस्ट वालों ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी, जिसके बाद पुलिस और बम स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर कर जांच-पड़ताल की।

कॉल करने वाले ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग

गुरुवार को मुंबई पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के ऑफिस में बीते बुधवार की शाम करीब 5 बजे एक कॉल आया, जिसमें मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने खुद को पवन बताया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

साथ ही दरगाह के बारे में विवादित बयान दिया। हाजी अली दरगाह के प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में की। पुलिस स्टेशन अधिकारी और बम स्क्वायड टीम ने दरगाह पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल ताड़देव पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दो साल पहले भी मिली थी धमकी

यह पहली बार नहीं है जब हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। 2022 में भी इस दहगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। तब धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

कॉल करने वाले आरोपी ने कहा था कि 17 आतंकी दरगाह को उड़ाने वाले हैं। इसके बाद उसने तुरंत फोन को कट कर ऑफ कर लिया था। मुंबई पुलिस आरोपी की कॉल ट्रेस कर उसके पास पहुंची, लेकिन पता चला कि वह मानसिक रोगी से ग्रस्त है।

Share This Article