पुणे में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, घटना में तीन की मौत

Digital News
1 Min Read

Helicopter crash in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में बावधान के पास बुधवार की सुबह एक हेलीकॉप्टर Crash हो गया। घटना बुधवार की सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। घटना में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है।

हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि हेलीकॉप्टर प्राइवेट था या सरकारी था। घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि हादसे की बड़ी वजह घना कोहरा हो सकता है, लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

घटना के संबंध में पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस का कहना है कि हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट के आसपास पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया। उन्होंने जानकारी दी है कि अब तक यह पता नहीं लग सका है कि हेलीकॉप्टर किसका था, क्योंकि उसमें आग की लपटें उठ रही हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरी थी।

Share This Article