Mahashivratri: शुक्रवार को देशभर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की धूम रही। जामताड़ा (Jamtara) में भी शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान जामताड़ा विधायक Dr. Irfan Ansari चर्चा के केंद्र रहे।
अपने अलग अंदाज के लिए जाने जानेवाले विधायक डॉ इरफान अंसारी भी शिव भक्ति में डूबे दिखे। इस अवसर पर उन्होंने न सिर्फ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और माथा टेका, बल्कि उपवास भी रखा।
इस मौके पर उन्होंने भाजपा वालों को ढोंगी बताते हुए उन्हें रमजान में रोजा रखने की नसीहत भी दे डाली।
Mahashivratri के अवसर पर विधायक डॉ इरफान अंसारी Jamtara के राजबाड़ी स्थित पुराने शिव मंदिर पहुंचे और पूजा की। उन्होंने शिवजी से सबको शक्ति देने की कामना की।
उन्होंने कहा कि Mahashivratri काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है। शिव की महिमा अपरंपार है। शिव में शक्ति है, शिव सबको शक्ति दें और सबका मंगल हो।
विधायक ने BJP वालों पर धर्म के नाम पर भाईचारा बिगाड़ने का आरोप लगाया और उन्हें ढोंगी बताया। उन्होंने BJP वालों को रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के धर्म के प्रति समर्पण भाव दिखाते हुए रोजा रखने की नसीहत भी दी। कहा कि इससे समाज में और देश में अच्छा संदेश जायेगा।
ये गंगा जमुनी तहजीब टूटकर नहीं बिखरने वाली.._*नफरत कितनी भी पड़ जाए,मोहब्बते नहीं मरने वाली।आज मिहिजाम मे अंबेडकर नगर कमिटी के द्वारा आयोजित कलश यात्रा का शुभारंभ करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी। हमारी बहनें के सिर पर कलश रख यात्रा में शामिल होकर यह संदेश दिया कि ऐसे आयोजन pic.twitter.com/FH9uACfArB
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) March 5, 2024
डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि Mahashivratri पर उपवास रखने और पूजा करने का उनका एकमात्र मकसद है कि देश में अच्छा संदेश जाये।