मेरी रानी, मेरी शक्ति और मेरी सुपर स्टार, जेल में बंद महाठग सुकेश ने…

Central Desk
2 Min Read

Sukesh Chandrashekhar: शुक्रवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर महिलाओं के योगदान और ताकत को तरह-तरह से आंका जा रहा है।

मेरी रानी, मेरी शक्ति और मेरी सुपर स्टार, जेल में बंद महाठग सुकेश ने…  Mahathug Sukesh Chandrashekhar, who is in jail, has written a letter to his alleged girlfriend and Bollywood actress Jacqueline Fernandes.

इस मौके पर महाठग Sukesh Chandrashekhar फिर चर्चा में है। जेल में बंद सुकेश ने अपनी कथित प्रेमिका और बॉलीवुड अभिनेत्री Jacqueline Fernandes के नाम पत्र लिखा है। इसमें महाठग ने अभिनेत्री को रानी और शक्ति के रूप में संबोधित किया है।

मेरे जीवन में भी जैकलीन जैसी खूबसूरत महिला हैं

मेरी रानी, मेरी शक्ति और मेरी सुपर स्टार, जेल में बंद महाठग सुकेश ने…  Mahathug Sukesh Chandrashekhar, who is in jail, has written a letter to his alleged girlfriend and Bollywood actress Jacqueline Fernandes.

सुकेश ने लिखा, मेरी रानी, मेरी शक्ति और मेरी सुपर स्टार! ये सभी महिलाओं का दिन है। महिलाएं असल जिंदगी में सुपर हीरो हैं। जीवन संवारती हैं। जो ये कहते हैं कि ये पुरुषों की दुनिया है सब झूठ कहते हैं। नारी ही पुरुष की असली शक्ति है।

- Advertisement -
sikkim-ad

महाठग सुकेश ने लिखा, ‘मेरे जीवन में भी जैकलीन जैसी खूबसूरत महिला हैं। जैकलीन उन सभी हसीन महिलाओं के लिए आदर्श है जो आज जश्न मना रही हैं।

सुकेश ने लिखा कि ‘मेरे दिल की धड़कनें थम गईं, जब तुम्हारी बिल्डिंग ने आग लगने की खबर आई। ईश्वर का शुक्रिया कि तुम बिल्कुल ठीक हो। सुकेश ने अपनी चिठटी के अंत में सभी लोगों को Mahashivratri और महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया और Social Media में सुकेश की इस चिट्ठी की खूब चर्चा हो रही है।

Share This Article