JAMSHEDPUR NEWS: महावीर झंडा विसर्जन के उत्सव ने सोमवार को जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र में एक खौफनाक मोड़ ले लिया, जब 40 फीट लंबा झंडा हाई टेंशन तार से टकरा गया और करंट की चपेट में आकर पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग प्रशासन की लापरवाही को लेकर आक्रोशित दिखे।
महज 500 मीटर की दूरी पर टूटा तांडव
शाम को निकाले जा रहे महावीर झंडा विसर्जन जुलूस में शारदा राम बजरंग अखाड़ा के सदस्य हर साल की तरह इस बार भी मंदिर के पास विशाल झंडा स्थापित कर रहे थे। जैसे ही झंडे को खड़ा किया गया, उसका ऊपरी सिरा पास से गुजरती हाई टेंशन लाइन से छू गया। झंडा पकड़े पांचों लोग करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़े।
हॉस्पिटल में भर्ती, एक की हालत नाजुक
घायलों को आनन-फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। इनमें पप्पू शर्मा की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हें आगे के इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों – विजय कुमार दे, शमी कुमार प्रसाद, संजय कुमार सिंह और प्रदीप वर्मा – का इलाज फिलहाल टाटा मोटर्स अस्पताल में जारी है।
पहले से थी हाई टेंशन तार हटाने की मांग
स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार को हटाने की मांग वे काफी समय से कर रहे थे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस हादसे के बाद लोग आक्रोशित हैं और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, लोग कार्रवाई की मांग कर रहे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर भी स्थिति की समीक्षा की जा रही है। लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे दोबारा न हों।