खूंटी : भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के मौके पर खूंटी के जैन समाज द्वारा धूमधाम से महावीर जयंती मनायी गयी।
महावीर जयंती के पावन अवसर पर जैन समाज के लोगों ने गुरुवार की सुबह शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
शोभायात्रा स्थानीय जैन मंदिर से शुरू होकर मेन रोड होते हुए डाक बंगला रोड दुर्गा मंदिर से पुनः कर्रा रोड पहुंची।
शोभायात्रा के बाद जैन मंदिर में भगवान का पूरे हर्षोल्लास भक्तिभाव से भगवान महावीर का अभिषेक किया गया। इसके बाद समाज के लोगों द्वारा नये जैन मंदिर में जैन ध्वज लहराया गया।
शाम में समाज के लोगों द्वारा सामूहिक णमोकार जाप किया जायेगा और भगवान जी कह आरती उतारी जायेगी।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। निक्की जैन और शालू धार्मिक भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शेखर चंद जैन, सचिव रमेश जैन, उपाध्यक्ष श्रीपाल चंद जैन, अरविंद जैन, अंकित जैन, भावेश जैन, हार्दिक जैन, आर्या जैन आदि ने योगदान दिया।