मेदिनीनगर: श्री महावीर नवयुवक दल ने बुधवार को रामनवमी की सुबह परंपरागत रूप से महावीरी झंडा निकाला।
परंपरागत मार्ग में महावीरी झंडा की परिक्रमा यात्रा के संपन्न होने के साथ रामनवमी त्योहार का समापन कर दिया गया।
परिक्रमा यात्रा में सरकारी गाईडलाईन का पूर्णतः पालन किया गया।
वहीं, शारीरिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा गया। इस दौरान दल के सभी पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। यात्रा में शामिल सभी पदाधिकारी व सदस्य मास्क धारण किए हुए थे।
सुबह सात बजे स्थानीय कोयल तट स्थित शिवाला मंदिर से निकली यात्रा परंपरागत मार्ग से गुजरते हुए पुनः शिवाला मंदिर पहुँच कर शाहपुर चैनपुर से आऐ महावीरी झंडा के मिलन के साथ समाप्त हुई।
दल के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी के नेतृत्व में निकली महावीरी झंडा परिक्रमा यात्रा में संरक्षक डिप्टी मेयर मंगल सिंह, मिथिलेश सिंह, उपाध्यक्ष नवीन तिवारी, अरविंद अग्रवाल, सतीश पांडेय, प्रदीप जायसवाल, हरिशंकर सिंह, महामंत्री विजय ओझा, मंत्री मुकेश तिवारी, श्वेतांग गर्ग, मोनू सोनी, प्रभात अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, राजकुमार वर्मन, बब्लू चावला, चंद्रभूषण जायसवाल, राजहंस अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मनीष भिवानियां, गुड्डू वर्मन व राहूल अग्रवाल शामिल थे।