मुंबई (ईएमएस): Mahindra (महिंद्रा) काफी दिनों से अपने चार सीटर ATOM इलेक्ट्रिक कार की तैयारी कर रही है।
इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पहली बार आज से दो साल पहले यानि कि 2020 में ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में दिखाया गया था। अब जाकर इसकी Testing शुरू हुई है, जिससे इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं।
इससे उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा जल्द ही अपनी नई अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार (Ultra Compact Electric Car) को लांच करेगी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, एटम इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक और चार वेरिएंट्स के साथ लाई जा सकती है।
इसके Variants (वेरिएंट्स) में के1,के2, के3 और के 4 होगा। इस कारण के1 औ के2 वेरिएंट में 7.4 किलोवॉटप्रतिघंटा का 144 एएच बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जबकि के3 और के 4 वेरिएंट में 11.1 किलोवॉटप्रतिघंटा का 216 एएच बैटरी पैक देखा जा सकता है।
Mahindra Atom की रेंज
फिलहाल महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक (Mahindra Atom Electric) की रेंज का खुलासा नहीं किया गया है। इसकी डिटेल आने वाले हफ्तों में सामने आएगी। हालांकि महिंद्रा एटम K1 और K2 की रेंज K3 और K4 से कम होगी।
महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक रेंज 80-100 किलोमीटर में होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसकी Top Speed लगभग 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।
कीमत 3 – 5 लाख के बीच
इसकी कीमत को लेकर कोई Official Figure सामने नहीं आ है लेकिन अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 3 – 5 लाख के बीच हो सकती है। अगर इस कीमत पर भी ये Quadricycle launch हो गयी तो India की सबसे सस्ती Car होगी।
वहीं K1 और K 2 वेरिएंट्स सिंगल चार्ज 80 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। वहीं, K3 और K 4 वेरिएंट्स को 100 किमी की रेंज देने के लिए डिजाइन किया जा सकता है।
इसमें नई ग्रिल, प्रमुख हेडलैम्प्स, बड़ी विंडस्क्रीन और खिड़कियां शामिल की जा सकती है। वहीं, बाकी फीचर्स के लिए फ्यूचरिस्टिक लुक (Futuristic look) में पहिये, बॉक्सी डिज़ाइन और ब्लैक-आउट पिलर्स (Blacked-out pillars) दिए जा सकते हैं।