Mahindra e-Alfa Super : Mahindra को लोग ज्यादातर उसके ट्रक, ट्रेक्टर (Trucks, Tractors) इन्ही सब चीज़ के लिए जानते है।
इस बार Mahindra एक स्पेशल थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक e-Alfa Super लॉन्च कर रहा है।
जिसकी कीमत लगभग 1.61 लाख रुपए है। ये एक ऐसा Auto होगा जो सिंगल चार्ज पर 95 किलोमीटर तक का सफर कर सकता है।
महिंद्रा के जबरदस्त फीचर्स
महिंद्रा ने इसके ढेर सारे टेस्ट किए हैं जिसके बाद इस चीज का भी पूरा ध्यान रखा है कि ड्राइवर इससे कैसी अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं। e-Alfa Super में 140 Ah लेड-एसिड बैट्री (Lead Acid Battery) है।
इसकी सर्टिफाइड रेंज अपने पुराने मॉडल्स से ज्यादा है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 1.64 kW की पावर जेनरेट करती है और साथ ही 22Nm की टॉर्क प्रोड्यूस (Torque Produced) करती है।
कंपनी के मुताबिक नया ई रिक्शा सेल्फ एंप्लॉयमेंट (E Rickshaw Self Employment) ढूंढ रहे ड्राइवर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
इसके एक्सटेंडेड रेंज, सेफ्टी प्रोटोकॉल्स और बेहतरीन कंफर्ट फीचर्स (Extended range, Safety Protocols and Enhanced Comfort Features) इसे सबसे अलग बनाते हैं। किसी भी राज्य में लोकल गवर्नमेंट के अप्रूवल के बाद E-rickshaw मिलना शुरू हो जाएगा।
महिंद्रा के 1150 से भी ज्यादा टचप्वाइंट्स
महिंद्रा ड्राइवर्स (Mahindra Drivers) को 10 लाख रुपए का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सीडेंटल इंशोयोरेंस प्रोवाइड (Complimentary Accidental Insurance Provided) करवा रहा है।
Mahindra Last Mile Mobility के CEO सुमन मिश्रा ने बताया कि e-Alfa Super ड्राइवर पार्टनर्स की कमाई को बढ़ाता है साथ ही एन्वायरमेंट भी प्रीजर्व करता है।
पूरी दुनिया में जहां Clean Mobility की डिमांड बढ़ी है वहीं सुपीरियर रेंज का e-Alfa Super रिक्शा एक सुपीरियर रेंज में आता है।
ड्राइव पार्टनर्स की इनकम (Drive Partners Income) बढ़ेंगी और एन्वायरमेंट पर पड़ने वाला बुरा प्रभाव कम होगा। महिंद्रा पर हमेशा से ही कस्टमर्स का भरोसा रहा है।
महिंद्रा इस रिक्शा के साथ एक साल की वारंटी और एक 18 A का चार्जर भी दे रहा है। कंपनी के मुताबिक e-Alfa Super जल्दी चार्ज होता है जिससे Drivers का टाइम बचता है और प्रोडक्टिविटी (Productivity) बढ़ती है।
इसके साथ ही Drivers देशभर में फैले 10,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशनों से लाभ उठा सकते हैं। पूरे देश में Mahindra के 1150 से भी ज्यादा Touchpoints हैं। पूरे देश में कहीं भी गाड़ी की Servicing करवाई जा सकती है।