ऑटो

Mahindra ने लॉन्च की ₹10 लाख से भी सस्ती THAR, देखें फीचर्स

Mahindra THAR : Mahindra की Thar SUV  की दीवानगी लोगों के बीच किस कदर है यह तो हम सभी जानते हैं। ऐसी दीवानगी को को देखते हुए Mahindra ने इसका एक सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

जहां पहले थार सिर्फ 4X4 सुविधा के साथ आती थी, वहीं अब नई थार को 4X2 Set-up के साथ लाई गई है। इस तरह अब Thar रियर व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) दोनों ऑप्शन में मौजूद होगी।

नई Mahindra Thar 2WD की कीमत 9.99 लाख रुपये (Ex-showroom) से शुरू होती है। यह थार का इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो शुरुआती 10 हजार बुकिंग्स पर लागू होगा। नई थार की डिलिवरी 14 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।

Mahindra ने लॉन्च की ₹10 लाख से भी सस्ती THAR, देखें फीचर्स- Mahindra launches THAR cheaper than ₹ 10 lakh, see features

कितनी है Thar की कीमत

नई Thar के लिए दो नए कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट (Option- Blazing Bronze and Everest White) पेश किए गए हैं। इसे दो इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल में लाया गया है।

जहां डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। वहीं Turbo Petrol की कीमत 13.49 लाख रुपये रखी गई हैं। यह AX (O) और LX ट्रिम्स में आती है।

Mahindra Thar के फोर-व्हील ड्राइव (4WD) वर्जन की क्षमताओं को भी बढ़ाया गया है। अब इसमें एडवांस इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल की सुविधा जोड़ी गई है।

Mahindra ने लॉन्च की ₹10 लाख से भी सस्ती THAR, देखें फीचर्स- Mahindra launches THAR cheaper than ₹ 10 lakh, see features

इंजन और पावर

Mahindra ने थार 2WD में 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किया है. यह इंजन XUV300 में भी मिलता है। इंजन 117hp और 300Nm का टार्क जेनरेट करता है।

इसे सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यानी अगर आपको डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) चाहिए तो थार 4X4 खरीदनी होगी।

इसमें दूसरा इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (Turbo Petrol) है। यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इंजन 152hp और 320Nm का टार्क बनाता है।

Mahindra ने लॉन्च की ₹10 लाख से भी सस्ती THAR, देखें फीचर्स- Mahindra launches THAR cheaper than ₹ 10 lakh, see features

फीचर्स लगभग एक समान

देखने में दोनों थार एक जैसी ही हैं। बस इसमें 4×4 लिखा नहीं होगा। 2WD थार सिर्फ हार्ड-टॉप ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। अंदर की तरफ 4×4 गियर की जगह खाली जगह दी गई है।

इसमें ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन (Auto Start/Stop Function) भी मिलता है। इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक बटन कंट्रोल पैनल से हटकर सेंटर कंसोल पर आ गए हैं।

Mahindra ने लॉन्च की ₹10 लाख से भी सस्ती THAR, देखें फीचर्स- Mahindra launches THAR cheaper than ₹ 10 lakh, see features

क्यों लॉन्च किया सस्ता मॉडल?

Mahindra का कहना है कि कम कीमत पर, थार RWD उन ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी जिन्हें कार में 4X4 की आवश्यकता नही हो।

Mahindra ने लॉन्च की ₹10 लाख से भी सस्ती THAR, देखें फीचर्स- Mahindra launches THAR cheaper than ₹ 10 lakh, see features

वीजय नाकरा, प्रेसिडेंट, ऑटोमोटिव डिवीजन, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा, “नए RWD वेरिएंट की पेशकश करके, हमने इसे उन लोगों के लिए और अधिक सुलभ बना दिया है जो ‘थार लाइफ’ जीना चाहते थे, जबकि 4WD वेरिएंट को वास्तविक ऑफ-रोडर्स (Off Roaders) के लिए डिज़ाइन किया गया है।”

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker