नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 2,360.70 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी ने शेयर बाजारों (Stock exchanges) को दी सूचना में यह जानकारी दी।
वाहन विनिर्माता कंपनी को एक साल पहले समान तिमाही में 331.74 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।
M&M ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 28,412.38 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 19,171.91 करोड़ रुपये था।
सभी कंपनियां अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ी हैं
Company ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च भी बढ़कर 26,195 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी जून तिमाही में खर्च 20,286.24 करोड़ रुपये रहा था।
वाहन खंड की आय तिमाही में बढ़कर 12,740.94 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,316.79 करोड़ रुपये थी।
M&M Ltd के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अनीश शाह ने कहा कि वाहन और कृषि क्षेत्र के मजबूत परिणामों की अगुवाई में हमारे समूह की सभी कंपनियां अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ी हैं।