वाहन सुरक्षा जांच एजेंसी ANCAP ने SUV मॉडल Scorpio-N को दी शून्य रेटिंग

ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि महिंद्रा स्कॉर्पियो को जांच में मिली सुरक्षा रेटिंग इसके सभी संस्करणों पर लागू होती है

News Aroma Media

Mahindra & Mahindra Scorpio-N: घरेलू वाहन विनिर्माता Mahindra & Mahindra के लोकप्रिय SUV मॉडल स्कॉर्पियो-N को वाहन सुरक्षा जांच एजेंसी ANCAP ने शून्य रेटिंग दी है। हालांकि, कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा मानकों के अनुरूप जरूरी बदलाव करने की प्रतिबद्धता जताई है।

ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि महिंद्रा स्कॉर्पियो को जांच में मिली सुरक्षा रेटिंग इसके सभी संस्करणों पर लागू होती है।

वाहन सुरक्षा जांच एजेंसी ANCAP ने SUV मॉडल Scorpio-N को दी शून्य रेटिंग - Vehicle safety testing agency ANCAP gave zero rating to SUV model Scorpio-N.

बयान के मुताबिक, स्कॉर्पियो मॉडल में ड्राइवर निगरानी प्रणाली, गति सीमा के बारे में बताने वाली प्रणाली और बच्चों की मौजूदगी पता करने वाली प्रणाली उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके अलावा स्वायत्त आपात ब्रेकिंग प्रणाली और लेन सपोर्ट प्रणाली (Braking system and lane support system) न होने का भी जिक्र किया गया है।

ANCAP ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजार में उपलब्ध वाहनों की सुरक्षा रेटिंग तय करने वाली स्वतंत्र इकाई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को ऑस्ट्रेलिया में अप्रैल, 2023 में पेश किया गया था जबकि इसे न्यूजीलैंड में अगस्त के महीने में उतारा गया था।

वाहन सुरक्षा जांच एजेंसी ANCAP ने SUV मॉडल Scorpio-N को दी शून्य रेटिंग - Vehicle safety testing agency ANCAP gave zero rating to SUV model Scorpio-N.

महिंद्रा ने कहा…

किसी भी वाहन को चालक एवं सवारियों के लिहाज से सुरक्षित आंकने के लिए उनकी रेटिंग की जाती है। इसमें अधिकतम Five Star Rating दी जाती है जबकि शून्य रेटिंग वाले वाहनों को सबसे असुरक्षित माना जाता है।

इससे पहले महिंद्रा की इस लोकप्रिय SUV को ग्लोबल NCAP की दुर्घटना जांच में वयस्कों के लिए Five Star रेटिंग और बच्चों के लिए थ्री स्टार रेटिंग मिली थी।

इस बीच, ANCAP की सुरक्षा जांच में शून्य रेटिंग मिलने पर Mahindra ने कहा कि वह सुरक्षित और विश्वसनीय SUV मॉडलों की आपूर्ति करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

वाहन सुरक्षा जांच एजेंसी ANCAP ने SUV मॉडल Scorpio-N को दी शून्य रेटिंग - Vehicle safety testing agency ANCAP gave zero rating to SUV model Scorpio-N.

महिंद्रा ने कहा, ‘‘ANCAP की विशिष्ट सुरक्षा जरूरतों के लिहाज से कुछ खास सुरक्षा खूबियों की मांग की गई है। हम सुरक्षा के अपने वादे को लेकर प्रतिबद्ध हैं और ऑस्ट्रेलिया में लागू इन विशिष्ट सुरक्षा प्रावधानों पर खरा उतरने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

कंपनी के मुताबिक, स्कॉर्पियो-एन मॉडल भारत में ऐसा पहला बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी (Body-on-Frame SUV) है जो ग्लोबल NCAP  के जुलाई, 2022 से लागू नए दुर्घटना परीक्षण मानकों पर खरा उतरते हुए फाइव स्टार रेटिंग पाने में सफल रहा है