Mahindra XUV700 MX 7-Seater Diesel: Mahindra XUV700 के 7-सीटर वर्जन को एंट्री-लेवल एमएक्स वेरिएंट (Entry-level MX variant) में पेश करके इसे ग्राहकों के लिए और ज्यादा आसान बना रही है.
डीजल इंजन के साथ 15 लाख रुपये की कीमत वाली XUV 700 MX 7-सीटर AX3 7-सीटर से 3 लाख रुपये सस्ती है. मैकेनिकल और फीचर के मामले में, नया 3-रो वेरिएंट XUV700 AX5-सीटर जैसा ही है।
2.2-लीटर डीजल इंजन वाली XUV700 MX5-सीटर की तुलना में, जिसकी कीमत 14.60 लाख रुपये है, 7-सीट वाले वर्जन की कीमत 40,000 रुपये ज्यादा है।
MX7-सीटर के सभी कंपोनेंट्स 2-रो वाले वर्जन के समान है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, चार स्पीकर, 7 इंच का MID और एनालॉग डायल, कई USB Port, Tilt Adjustable Steering, Storage के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, चार पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, Powered ORVM और Isofix Anchor शामिल हैं ।
Mahindra XUV700 फीचर्स
इसमें थर्ड रो के एसी वेंट, सेंटर आर्मरेस्ट के साथ सेकेंड रो और अन्य 7-सीटर ट्रिम्स में देखे गए 60:40 वन-टच टम्बल फंक्शन को सपोर्ट करने की भी संभावना है ।
MX पर मिलने वाले समान 5 कलर ऑप्शंस मिलने की संभावना है, जिसमें Everest White, Midnight Black, Dazzling Red, Red Rage और नेपोली ब्लैक शामिल है।
Mahindra XUV700 इंजन
XUV700 MX 7-सीटर मैकेनिकली 5-सीटर के समान है, क्योंकि MX 5-सीटर ट्रिम 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 6-Speed Manual के साथ भी उपलब्ध है, इसलिए संभावना है कि 7-सीटर भी इसी ऑप्शन के साथ आएगा।
कंप्टीटर्स से कम है कीमत
इस नए Entry-level Trim की शुरुआत के साथ, महिंद्रा XUV700 रेंज को ज्यादा किफायती और प्रीमियम बना रही है. कंपनी ने हाल ही में बाजार में XUV700 का Blaze Edition भी उतारा है।
इस नए वेरिएंट के साथ Mahindra XUV700 की इस बड़ी 3-रो एसयूवी की शुरुआती कीमतें अब टाटा सफारी (16.19 लाख रुपये) और MG हेक्टर प्लस (17 लाख रुपये) के 7-सीट वाले Diesel Variant से कम हैं।