Mahindra’s Scorpio SUV : करीब बीस साल बाद भी महिंद्रा की स्कॉर्पियो SUV (Mahindra’s Scorpio SUV) की भारतीय बाजार में लोकप्रियता कम नहीं हुई है। स्कॉर्पियो SUV आज भी हर महीने 17,000 Units से ज्यादा बिक रही है।
हाल ही में महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की बुकिंग के आंकड़ों को जारी किया है। कंपनी की ओपन बुकिंग (Open Booking) 2.86 लाख यूनिट वाहनों की है जिसमें से सबसे ज्यादा संख्या महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV की है।
महिंद्रा के पोर्टफोलियो (Portfolio) में Scorpio-N की कुल बुकिंग 1.19 लाख Units की है। इस SUV की कीमत 13.26 लाख रुपये से शुरू होकर 24.53 लाख रुपये (EX-शोरूम) तक जाती है।
यह SUV 5 वैरिएंट्स Z2, Z4, Z6, Z8 और ZL में उपलब्ध है। इसे आप सात रंगों में खरीद सकते हैं जिनमें डैजलिंग सिल्वर, डीप फॉरेस्ट, ग्रांड कैन्यन, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और रॉयल गोल्ड जैसे रंग शामिल हैं। Mahindra Scorpio-N SUV को कंपनी 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में Offer करती है।
BHP की पॉवर जनरेट करने वाला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल
ये SUV दो इंजन Option में आती है जिसमें दो ट्यून में 132 BHP और 175 BHP पॉवर जनरेट करने वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन और 203 BHP की पॉवर जनरेट (Power Generate) करने वाला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है।
ये दोनों इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। वहीं अधिक पॉवरफुल डीजल और पेट्रोल वैरिएंट 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) के साथ भी आते हैं।
इस SUV में 6-वे-पावर्ड ड्राइवर सीट, सिंगल-पेन सनरूफ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। सुरक्षा के लिहाज से यह SUV छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control) जैसे फीचर्स से लैस है।
इस SUV के सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) सेटअप मिलता है, जबकि 175 BHP पॉवर वाला डीजल इंजन 4-व्हील-ड्राइव (4WD) विकल्प के साथ भी उपलब्ध है।
फीचर्स की बात करें तो Scorpio-N में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर कैमरे और वायरलेस फोन चार्जिंग (Wireless Phone Charging) के साथ आता है।