रांची गोस्सनर कॉलेज फिल्म महोत्सव में शामिल हुईं महुआ माझी, कहा- झारखंड में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए सरकार से करूंगी बात

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची गोस्सनर कॉलेज (Ranchi Gossner College) में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव (Two Day Film Festival) के दूसरे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सदस्य महुआ मांझी (Mahua Manjhi) ने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मुझे अपने पुराने दिन याद आ गए जब मैं आप लोगों की तरह विद्यार्थी हुआ करती थी।

महुआ मांझी ने कहा …

इस तरीके से रांची गोस्सनरजा रहा है। उससे यह साफ पता चलता है कि झारखंड फि कॉलेज में इस तरह के फिल्म महोत्सव का आयोजन किया ल्म के क्षेत्र में अपना अहम कदम आगे बढ़ा चुका है। साथ में झारखंड फिल्म इंडस्ट्री (Jharkhand Film Industry) आगे बढ़ाने के लिए सरकार से बातचीत करूंगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्य और फिल्म मेकिंग जगत के जाने-माने हस्ती महादेव टोप्पो (Mahadev Toppo) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने फिल्मी और साहित्य जगत तक पहुंचने का अनुभव बताया।

महादेव टोप्पो ने फिल्म जगत में एक फिल्म समीक्षक की क्या भूमिका होती है, इसके बारे में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने बताया कि आज के समय में झारखंड की कहानियां राष्ट्रीय स्तर (National level) पर चर्चित हो रही है।

रांची गोस्सनर कॉलेज फिल्म महोत्सव में शामिल हुईं महुआ माझी, कहा- झारखंड में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए सरकार से करूंगी बात --Mahua Majhi attended the Ranchi Gossner College Film Festival, said- I will talk to the government to increase the film industry in Jharkhand

- Advertisement -
sikkim-ad

फिल्म के विभिन्न आयामों को देखकर पुरस्कार दिया गया

शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियोज और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग के दौरान झारखंड, बंगाल, ओडिशा सहित कई राज्यों के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और म्यूजिक वीडियो को प्रदर्शित किया जाएगा।

द बेगर शॉर्ट फिल्म (The Beggar Short Film) के साथ स्क्रीनिंग का आगाज हुआ। इसके बाद शॉर्ट फिल्म- बिहाइंड यू, बोझ, पीपर, दहाड़, जीत, स्कॉलरशिप, जॉनी वॉकर, जीवन, हम न नाचेब आदि कई शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। फिल्म के विभिन्न आयामों को देखकर पुरस्कार दिया गया।

रांची गोस्सनर कॉलेज फिल्म महोत्सव में शामिल हुईं महुआ माझी, कहा- झारखंड में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए सरकार से करूंगी बात --Mahua Majhi attended the Ranchi Gossner College Film Festival, said- I will talk to the government to increase the film industry in Jharkhand

फिल्म महोत्सव में आज फिल्म के कई आयामों पर उन्हें पुरस्कार भी दिया गया। जैसे कि फिल्म जॉनी वॉकर (Johnnie Walker) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Best Documentary Film) के लिए जन गण मन को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

TAGGED:
Share This Article