महुआ माजी का आज होगा ऑपरेशन, हाथ और छाती की टूटी हड्डी

Digital Desk
1 Min Read
#Mahua Majhi Car Accident

Mahua Majhi Car Accident: प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान कर रांची लौट रहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी बुधवार को सड़क हादसे में घायल हो गईं।

बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के 340 बजे जब उनकी कार लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास NH-75 से गुजर रही थी, उसी दौरान चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई।

घायल सांसद समेत परिवार के अन्य सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया। लातेहार में इलाज के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया। वह आर्किड में इलाजरत हैं।

ऑर्किड अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, सांसद के हाथ में रेडियस फ्रेक्चर है। छाती की हड्डी टूटी है और उसमें हवा भर गई है।

ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि वह खतरे से बाहर हैं। आज उनका ऑपरेशन किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article