सुप्रीम कोर्ट में महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई आज

संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप को सही मानते हुए संसद की सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा की थी

News Aroma Media
1 Min Read

Mahua Moitra petition Hearing : सुप्रीम कोर्ट संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी।

महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ एथिक्स कमेटी की सिफारिश और उसके बाद लोकसभा से प्रस्ताव पारित होने को गलत बताया है।

अपना लॉग-इन पासवर्ड भी हीरानंदानी से साझा किया

उल्लेखनीय है कि आठ दिसंबर को लोकसभा ने महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म कर दी थी। संसद की एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) ने महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप को सही मानते हुए संसद की सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा की थी।

महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था। मोइत्रा पर आरोप था कि उन्होंने एक कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडानी के बारे में सवाल पूछे। अपना Login password भी हीरानंदानी से साझा किया।

Share This Article