Body of Missing Person found in Naina Forest : लातेहार (Latehar) जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम राजडंडा निवासी अनिल लकड़ा (लगभग 45 वर्ष ) बीते 21 दिनों से लापता था।
जिसके बाद मंगलवार की सुबह अनिल लकड़ा का शव क्षत-विक्षत स्थिति में Netarhat PF के नैना जंगल से बरामद किया गया। शव को जंगली जानवारों ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए थे।
सुबह जंगल गए कुछ ग्रामीणों ने जंगल में शव देखा इसके बाद इसकी सूचना परिवार के सदस्यों और पुलिस को दी गई। परिवार वालों ने शव के कपड़े और बाल से युवक की पहचान की। मामले की सूचना पाकर नेतरहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे लेकर Postmortem के लिए लातेहार भेज दिया गया।
बेटे ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
मामले में अपने पिता की लापता होने को लेकर महुआडांड़ थाने में मृतक के पुत्र मनिष लकड़ा ने आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मृतक के बेटे ने बताया कि 9 अप्रैल को उसके पिता अनिल लकड़ा अपनी बहन सुनीता लमनिष लकड़ाकड़ा ग्राम Teamkitand के घर जाने निकाले था। तब से ही लापता हो गए थे।
तब से लेकर आज तक परिवार के कई सदस्य अपने अपने रिश्तेदार के यहां खोजबीन कर रहे थे। इस क्रम में मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण द्वारा नैना जंगल में शव होने की सूचना परिवार के सदस्य को दी गई।