मंदिर में लगे त्रिशुल को खंडित करने और अशांति फैलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Latehar Temple and Spreading Unrest Youth Arrested : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द (Communal Harmony) बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने धनंजय कुजूर को गिरफ्तार किया है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, चटकपुर के बैगा मोहन नगेसिया ने महुआडांड़ (Mahuadand) थाना में धनंजय कुजर के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था।

आवेदन में नगेसिया ने धनंजय कुजर पर मंदिर में लगे त्रिशुल को खंडित करने और ध्वजा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद आवेदन के आधार पर SDPO हिमांशु चंद्र मांझी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से मंदिर का त्रिशूल (Trident) बरामद किया। जिसके बाद धनंजय कुजूर को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article