मेदिनीनगर: जिले 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को रविवार से कोरोना की वैक्सीन दी जायेगी। प्रथम चरण में नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डों में वैक्सीन देने की व्यवस्था की गयी है।
इसे लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने नगर निगम अंतर्गत वैसे सभी लोग जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है, उनसे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व प्रभावी है।
उन्होंने टीकाकरण करवाने वाले सभी व्यक्तियों से केंद्र पर आधार कार्ड के साथ पहुंचने की अपील की है।
नगर निगम अंतर्गत चार एवं पांच अप्रैल को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक इन स्थानों पर चलाया जायेगा टीकाकरण का विशेष अभियान जिनमें सदर प्रखंड कार्यालय परिसर, उन बुनकर सहयोग समिति, मध्य विद्यालय सिंगरा, पंचायत भवन,बारालोटा, प्राथमिक विद्यालय अघोर आश्रम, पंचायत भवन, रांची रोड रेड़मा, पंचायत भवन बारालोटा मध्य, ज्ञानदीप विद्यालय जनकपूरी, सरस्वती शिशु मंदिर हमीदगंज, लघु सिंचाई विभाग, शहरी रवा केंद्र नई मोहल्ला, पलामू क्लब, टीचर ट्रेनिंग स्कूल, गणेश विद्यालय मेन बाजार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर शहर शामिल हैं।