धनबाद: पुटकी थाना (Putki Police Station) क्षेत्र स्थित पुटकी कोलियरी गेट पर हुई जूता-चप्पल व्यवसायी संतोष शर्मा हत्या कांड की गुत्थी धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) ने सुलझा ली है।
पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ पुलिस ने इस हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
साथ ही खून से सना कपड़े मिले
शुक्रवार को इस संबंध में धनबाद के SSP संजीव कुमार ने बताया कि जूता-चप्पल व्यवसायी संतोष शर्मा की हत्या महज शराब के नशे में हुई विवाद के कारण कर दी गई।
उन्होंने बताया कि उसकी हत्या संजीव कुमार पासवान ने की थीए जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है।
उस शख्स ने अपराध में जिस चाकू का प्रयोग किया था वो भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही खून से सना कपड़ा भी मिला है।
उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे यदि और भी कोई कारण होगी, तो पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।