मंईयां सम्मान योजना की नई अपडेट, दस्तावेजों की गड़बड़ी से अटक सकती है किस्त

हालांकि, कई महिलाओं को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। भुगतान न होने की वजह से लाभुक बैंक और ब्लॉक के चक्कर काटने को मजबूर हैं

News Update
3 Min Read
3 Min Read
#maiya samman yojana

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत हाल ही में लाभुकों के खाते में तीन महीने की कुल 7500 रुपये की किस्त ट्रांसफर (Installment Transfer) की गई।

हालांकि, कई महिलाओं को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। भुगतान न होने की वजह से लाभुक बैंक और ब्लॉक (Beneficiary Bank and Block) के चक्कर काटने को मजबूर हैं।

प्रशासन के अनुसार, राशन कार्ड (Ration Card) में मामूली गलतियों की वजह से भुगतान अटक गया है, जिससे हजारों महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

राशन कार्ड में गड़बड़ी से अटके पैसे, लाभुकों की बढ़ी परेशानी

सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए तीन माह की राशि भेज दी है। लेकिन कई लाभुकों के खाते में यह रकम अब तक नहीं पहुंची है।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि राशन कार्ड में गलत नाम, अधूरी जानकारी या केवाईसी (KYC) अपडेट न होने की वजह से भुगतान रोका गया है। कई महिलाओं ने शिकायत की है कि उन्हें योजना के तहत अब तक एक भी किस्त नहीं मिली है।

गलती पाई गई तो योजना से हो सकते हैं बाहर

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन लाभुकों के आवेदन का सत्यापन हो चुका है, उनके खाते में राशि भेज दी गई है। लेकिन जिनके दस्तावेजों में कोई भी त्रुटि पाई जाएगी, उनका नाम लाभुकों की सूची से हटा दिया जाएगा। इस कारण कई महिलाओं को योजना से वंचित होना पड़ सकता है।

बैंक और ब्लॉक के चक्कर लगाने से पहले दस्तावेजों की करें जांच

प्रशासन ने अपील की है कि लाभुक बैंक या ब्लॉक के चक्कर लगाने से पहले अपने राशन कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच कर लें। अगर राशन कार्ड में नाम गलत है, आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं है या केवाईसी अधूरी है, तो भुगतान रोका जा सकता है। इसीलिए सभी दस्तावेजों को सही और अपडेटेड रखना बेहद जरूरी है।

सत्यापन जारी, जल्द सही करें दस्तावेज

मंईयां सम्मान योजना के तहत अब भी लाभुकों के दस्तावेजों का सत्यापन जारी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिनके कागजात सही पाए जाएंगे, उनके खाते में राशि जल्द ट्रांसफर (Transfer) कर दी जाएगी। अगर किसी लाभुक का नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया गया है, तो उसे तत्काल अपने दस्तावेजों को सुधारकर पुनः आवेदन करना होगा।

Share This Article