महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बस में लगी आग, 25 की मौत, पहचान संभव नहीं

News Aroma Media

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुलढ़ाणा जिले (Buldhana) के सिंदखेड राजा इलाके में समृद्धि हाइवे पर पिंपलखुटा फाटा के पास विदर्भ ट्रेवल्स की बस (MH29 BE-1819) में आधीरात बाद करीब 1ः30 बजे आग लग गई।

इससे बस में सवार 25 लोगों की मौत हो गई । मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

8 यात्री बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी का इलाज बुलढ़ाणा जिला अस्पताल में हो रहा है।महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बस में लगी आग, 25 की मौत, पहचान संभव नहीं Major accident on Maharashtra's Samridhi Mahamarg Expressway, bus caught fire, 25 killed, identification not possible

झुलसे सभी लोगों का इलाज सरकारी खर्च से

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने प्रत्येक मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झुलसे सभी लोगों का इलाज सरकारी खर्च से किया जाएगा।

शिंदे ने वाहनचालकों से समृद्धि हाइवे पर संभल कर चलने की अपील की है।

बस की डीजल की टंकी फट गई

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कड़ासेन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बस की डीजल की टंकी फट गई।

दुर्घटनाग्रस्त बस में घर्षण की वजह से हुए स्पार्क से आग लग गई । हादसे की जांच कराई जाएगी।

पहली प्राथमिकता DNA परीक्षण से शवों की पहचान कर उन्हें रिश्तेदारों को सौंपना है।

नागपुर से पुणे जा रही थी बस

पुलिस के अनुसार बस नागपुर से पुणे जा रही थी। 30 जून को यह बस शाम 5 बजे नागपुर से पुणे के लिए रवाना हुई थी।

01 जुलाई की रात 1ः30 बजे बस का अगला टायर अचानक निकल गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

इस दौरान बस में आग लग गई । बस में आग लगने के बाद आठ यात्री बस का शीशा तोड़कर बाहर किसी तरह निकल पाए।

मगर वह भी झुलस गए। बस से निकलते वक्त कुछ चोट भी इन लोगों को आई है।