रांची: रांची के खलारी अंचल के सीओ, सीआई सहित चार लोगों पर बड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए भू-राजस्व विभाग की ओर से रांची डीसी छवि रंजन को निर्देश दिया गया है।
विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से डीसी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि खलारी सीओ रवि किशोर, सीआई कपिल देव मांझी, राजस्व उप निरीक्षक श्याम सुंदरनाथ और संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ भ्रष्टाचार के इस खेल में शामिल रैयतों के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई करें।
बता दें कि सीओ पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग को लेकर खलारी प्रमुख सोनी तिग्गा, जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू सहित चार मुखिया व अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी।
क्या है मामला
मालूम हो कि खलारी अंचल के बुकबुका गांव के खाता संख्या-04 की सरकारी जमीन के 30 साल का रसीद एक साथ काटने का मामला करीब छह महीने पहले सामने आया था।
इसको लेकर जांच दल का गठन कर जांच कराई गई।
जांच करने के बाद जांच दल ने आवेदन समर्पित किया, जिसके आलोक में अंचल के इन लोगों के विरुद्ध स्वेछाचारिता, अनुशासनहीनता, सरकारी भूमि को रैयतीकरण कायम करने जैसा कार्य करने और नियमों की अवहेलना करने का मामला सामने आया।
विभाग ने इसे गंभीर अपराध की श्रेणी में रखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ विभागीय और भ्रष्टाचार आपराधिक षडयंत्र के लिए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीसी को सीओ और सीआई के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर शीघ्र विभाग को उपलब्ध कराने और राजस्व उप निरीक्षक व संबंधित कंप्यूटर ऑपरेट के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने कहा गया है।