झारखंड के इस जिले की छह नर्सिंग हाेम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, डीसी के निर्देश पर हुई जांच में पकड़ाईं कई गड़बड़ी, FIR दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: गिरिडीह डीसी के निर्देश पर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में की गई जांच के बाद गिरिडीह शहरी क्षेत्र के 6 नर्सिंग हाेम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इन सभी पर अग्निशामक यंत्र नहीं रखने व एलपीजी गैस इस्तेमाल करने का अाराेप लगाया गया है।

सदर प्रखंड के प्रभारी प्रखंड अापूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन के अावेदन पर गिरिडीह नगर व पचंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इनमें अाजाद नर्सिंग हाेम, राॅटरी अाई अस्पताल, नवजीवन नर्सिंग हाेम गिरिडीह, जीवनधारा नर्सिंग हाेम, नवदीप नर्सिंग हाेम पचंबा एवं क्रिश्चन नर्सिंंग हाेम कृष्णा नगर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एसडीओ के नेतृत्व में हुई थी जांच

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि 9 जनवरी काे इन अस्पतालाें की जांच की गई थी। जिसमें अग्निशामक यंत्र के स्थान पर घरेलू एलपीजी गैस का उपयेाग करते हुए पाया गया।

एसडीअाे ने सदर प्रखंड के प्रभारी प्रखंड अार्पूति पदाधिकारी राजीव रंजन काे अग्निशामक यंत्र नहीं रखने के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज करने की निर्देश दिया।

थाना प्रभारी अारएन चाैधरी ने बताया कि अजाद नर्सिंग हाेम, राॅटरी अाई हॉस्पीटल एवं नवजीवन नर्सिंग हाेम पर थाना कांड संख्या 2013/021 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जबकि पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि जीवन धारा नर्सिंग हेाम, नवदीप नर्सिंग एंव क्रिश्चियन नर्सिंंग हाेम कृष्णा नगर पर भादवि की धारा 285 के तहत प्राथमिकी दर्ज बुधवार काे की गई है।

Share This Article