Sanctum Sanctorum of Baba Baidyanath Temple: देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) के गर्भगृह में छेड़छाड़ संबंधी SDO की जांच रिपोर्ट आने के बाद DC विशाल सागर ने बड़ी कार्रवाई की है।
DC ने मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के सभी वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। मंदिर कर्मी हरिलाल पांडेय (Harilal Pandey) को निलंबित कर दिया है।
जांच रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा
बता दें कि बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में कथित तौर पर हुए छेड़छाड़ का फोटो Social Media पर वायरल हुआ था। इसके बाद DC ने मामले पर संज्ञान लिया था।
SDO की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि गर्भ गृह में सीमेंट से मरम्मत का कार्य किया गया। इसी दौरान सीमेंट का कुछ अंश भगवान में लग गया। यहीं पर चूक हुई।
बताया जा रहा है कि गर्भगृह के अंदर मरम्मत कार्य DC, SDO और पुरोहित की अनुमति के बिना ही शुरू किया गया था। ऐसा करने का किसी को अधिकार नहीं है।