रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के डोरंडा (Doranda) में फ्लाईओवर (Flyover) के निर्माण को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) में बड़ा बदलाव किया गया है।
ओवरब्रिज (Overbridge) से यात्री बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है। इन बसों को पटेल चौक से डॉन बास्को स्कूल होते हुए नामकुम (Namkum) की ओर भेजा जाएगा। यह आदेश ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने जारी किया है।
बसों का रूट डायवर्ट किया गया: SP
ट्रैफिक SP ने बताया कि सरकारी बस स्टैंड से बसें ओवरब्रिज होते हुए घाघरा से नामकुम (Ghaghra to Namkum) की ओर जाती थीं, जिसकी वजह से डोरंडा इलाके में जाम की समस्या हो रही थी।
इसी को देखते हुए बसों का रूट डायवर्ट (Route Divert) किया गया है। वहीं स्कूल बसों को पूर्व की तरह से ओवरब्रिज मार्ग में परिचालन करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था बुधवार से ही लागू की जाएगी।
जाम से निजात दिलाने के लिए राजेंद्र चौक के पास दो मार्ग बनाए गए: SP
ट्रैफिक SP ने बताया कि जाम से निजात दिलाने के लिए राजेंद्र चौक (Rajendra Chowk) के पास दो मार्ग बनाए गए हैं। एक मार्ग ओवरब्रिज से हिनू की ओर जाने के लिए तैयार किया गया है।
वहीं, दूसरा मार्ग डोरंडा राम मंदिर (Doranda Ram Mandir) की ओर से राजेंद्र चौक से हिनू व ओवरब्रिज की तरफ जाने के लिए अलग किया गया है। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद उस मार्ग में जाम की समस्या नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि राजेंद्र चौक में फ्लाइओवर (Flyover) का निर्माण कार्य चल रहा है। 25 प्रतिशत एरिया कंपनी द्वारा खाली किया गया है, जिससे वाहनों के परिचालन में परेशानी नहीं होगी।