न्यूजीलैंड में आया बड़ा भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 7.3 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी

न्यूजीलैंड के उत्तर-पूर्व में स्थित केर्माडेक द्वीप समूह के क्षेत्र में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Earthquake in New Zealand: New Zealand के उत्तर-पूर्व में स्थित केर्माडेक द्वीप समूह (Kermadec Islands) के क्षेत्र में 7.3 तीव्रता का भूकंप (Earth Quake) आया है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) ने इसकी जानकारी दी है।

भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 km की गहराई में था। भूकंप के बाद सुनामी (Tsunami) की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है।

न्यूजीलैंड में आया बड़ा भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 7.3 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी- Major earthquake in New Zealand, magnitude 7.3 on Richter scale, Tsunami warning

TAGGED:
Share This Article