हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Hazaribagh Road Accident: सोमवार को कोलकाता से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराई

यह हादसा चौपारण थाना क्षेत्र स्थित पीके इंटरनेशनल होटल के पास हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क किनारे प्याज लदा एक ट्रक खड़ा था, तभी पीछे से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को चौपारण सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बस दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार थी या ड्राइवर को झपकी आ गई थी।

Share This Article