झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा टला : यहां डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ी मालगाड़ी, परिचालन रहा प्रभावित

News Desk
2 Min Read

मेदिनीनगर: पं. दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेल मंडल के बीडी सेक्शन के पास बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।

मालगाड़ी का इंजन कुछ डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गया। घटना पलामू जिले के जपला-हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में हुई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मालगाड़ी को रोककर डिब्बों को फिर जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

बताया गया कि सही समय पर जानकारी हो जाने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। हालांकि, कुछ समय के लिए ट्रेनों का परिचालन जरूर प्रभावित रहा।

इंजन से जुड़े अन्य डिब्बे को लेकर ट्रेन आगे बढ़ गई

बताया जाता है कि जपला-हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में मालगाड़ी संख्या 31393 के पीछे के कुछ डिब्बे हैदरनगर रेलवे स्टेशन के पहले बहेरा गांव के पास कट गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इंजन से जुड़े अन्य डिब्बे को लेकर ट्रेन आगे बढ़ गई। इस बीच मालगाड़ी के कटे हुए डिब्बों पर रेल कर्मचारियों की नजर पड़ी। तत्काल ट्रेन के ड्राइवर को इसकी सूचना दी गई।

मालगाड़ी को हैदरनगर के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 50 बी के पास रोका गया।

हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो सलाहुद्दीन खान ने बताया कि सुबह 6.40 बजे यह हादसा हुआ। इसके बाद सभी डिब्बों को जोड़कर 9.30 बजे सुबह मालगाड़ी को रवाना किया गया।

Share This Article