नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को देशवासियों से नए कृषि कानूनों के विरोध में आहूत किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा, अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनायें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए ट्वीट किया, ‘मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो! सभी देशवासी जानते हैं कि आज भारत बंद है।
इसका सम्पूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनायें।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है।
पार्टी ने तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की है।
कांग्रेस ने भारत बंद का खुलकर समर्थन किया है और देश भर में धरने और प्रदर्शनों का आयोजन कर विरोध में शामिल हो गई है।