Make reels in Jharkhand, get rewards, झारखंड सरकार ने एक खास अभियान की शुरुआत की है, जिसका लाभ Social Media Influencers, YouTubers और कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा। अब वे Instagram, Facebook और YouTube पर झारखंड के पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों पर रील बनाकर लाखों रुपये तक की प्रोत्साहन राशि जीत सकते हैं।
झारखंड को डिजिटल माध्यम से विश्व मंच पर लाने की पहल
इस योजना के तहत राज्य की 528 खूबसूरत जगहों को डिजिटल प्रचार के माध्यम से देश और दुनिया के सामने लाया जाएगा। इसका उद्देश्य केवल पर्यटन को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि ग्रामीण युवाओं को भी नए डिजिटल रोजगार के अवसर देना है।
फ्री ठहराव और यात्रा की सुविधा भी मिलेगी
सरकार की ओर से चयनित क्रिएटर्स को झारखंड पर्यटन निगम (JTDCL) के होटलों में दो रात ठहरने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए वाहन और वन विभाग की इको टूरिज्म टीम का पूरा समर्थन भी उपलब्ध होगा।
युवाओं को मिलेगा क्रिएटिव करियर का प्लेटफॉर्म
यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण और स्थानीय युवाओं के लिए अवसर लेकर आई है। सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी दिखाने वाले लोग अब राज्य सरकार की पहल के जरिए अपनी कला को नई पहचान दिला सकते हैं। इससे उन्हें न केवल इनाम मिलेगा बल्कि झारखंड के विकास में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।
रील प्रतियोगिता के नियम और शर्तें
- रील पूरी तरह पॉजिटिव, सच्ची और मौलिक होनी चाहिए
- भ्रामक या नकारात्मक जानकारी देने पर कार्रवाई की जा सकती है
- एक क्रिएटर साल में केवल एक बार पुरस्कार जीत सकता है
- राज्य सरकार रील का प्रचार में उपयोग कर सकती है, लेकिन क्रिएटर को पूरा श्रेय मिलेगा
इन स्थानों पर बना सकते हैं रील
* नेतरहाट की हरियाली और घाटियां
*हजारीबाग और बेतला के नेशनल पार्क
* देवघर का वैद्यनाथ धाम और त्रिकूट पहाड़
* रजरप्पा, पारसनाथ, मलूटी मंदिर, लुगुबुरु पहाड़ और मैक्लुस्कीगंज
* सरहुल, करमा, सोहराई जैसे पारंपरिक आदिवासी त्योहार
राज्य के पर्यटन और रोजगार को नई उड़ान
इस नई नीति के ज़रिए सरकार डिजिटल प्रचार और जमीनी रोजगार को जोड़ने की कोशिश कर रही है। क्रिएटर्स के वीडियो न केवल पर्यटन को गति देंगे बल्कि गांवों से शहरों तक युवा प्रतिभा को नई दिशा देंगे।