बोकारो : Congress विधायक डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) का कहना है कि राज्य सरकार को दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) की पत्नी या पुत्र को शिक्षा मंत्री बनाने पर विचार करना चाहिए।
इरफान श्राद्धकर्म के दिन श्रद्धांजलि देने सिमराकुल्ही गांव आए थे। कहा कि जगरनाथ महतो के निधन से झरखंड की राजनीति को बहुत नुकसान पहुंचा है।
मंत्री काल में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं। वे उनकी कमी हम सब को खलेगी। उनके साथ रामगढ़ की पर्व विधायक ममता देवी भी थीं। वे सभी दिवंगत मंत्री के परिवार वालों से मिले तथा अपनी श्रद्धांजलि दी।