वाराणसी: बेहद ही कम उम्र में भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है।
आत्महत्या से कुछ घंटे पहले यानी शनिवार की रात Akanksha Dubey किसी बर्थडे पार्टी में गई थी।
आकांक्षा की मेकअप आर्टिस्ट रेखा मौर्य (Rekha Maurya) ने बताया कि शनिवार को आकांक्षा ने किसी बर्थडे पार्टी (Birthday Party) में जाने की बात कही थी।
लेकिन वो शख्स कौन था ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वो उनके सभी जानने वालों से बातचीत और पूछताछ कर रही है।
कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
मामले में ACP ज्ञान प्रकाश राय (Gyan Prakash Rai) ने बताया कि उनका मोबाइल फोन (Mobile Phone) पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
इसके अलावा उनके परिवार वालों को इसकी सूचना भी दे दी गई है। हालांकि जिस कमरे में Akansha ठहरी थी वहां से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि उनके Mobile Phone से कई राज खुल सकतें है।
क्योंकि पुलिस बारीकी से उनके Whatsapp Chat और Messenger को भी खंगाल सकती है और इससे ही साफ हो सकता है कि बीती रात वो किसके बर्थडे पार्टी गई थी और वहां क्या हुआ जिसके बाद सुबह उन्होंने ये खतरनाक कदम उठाया।
एक्ट्रेस ने Instagram Story पर लगाया था दर्द भरा शायरी
ACP का कहना है कि प्रथम दृष्टया (Prima facie) ये मामला आत्महत्या (Suicide) का लगा रहा है। लेकिन पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
फिर चाहे वो बीती रात बर्थडे पार्टी (Birthday Party) में जाने का हो या उनके सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) पर उनके दर्द भरे पोस्ट से जुड़ा हो।
बताते चलें बीती रात आकांक्षा ने अपने Instagram Account पर एक शायरी वाली स्टोरी भी अपलोड की थी। शायरी यह थी कि – “राह देखेंगे तेरी चाहे जमाने लग जाएं, या तो आ जाए तू, या हम ही ठिकाने लग जाएं..।”
बीती रात बिल्कुल ठीक थी एक्ट्रेस
हालांकि उनके मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) रेखा का कहना है कि वो बीती शाम तक बिल्कुल ठीक थी और आज सुबह उन्हें Shooting के लिए भी जाना था लेकिन इस Shooting से पहले ही कमरे में उनका शव (Dead Body) मिलने से हड़कम मच गया।