Rape of a Child: उन्नाव (Unnao) के माखी में एक युवक ने 5 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। Police ने FIR दर्ज कर आरोपी को Arrest कर लिया है।
पड़ोसी संदीप पर बच्ची से दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगा है।
ADPC साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रेप (Rape), जान से मारने की धमकी देना (Treaten to Kill), गर्भपात (Abortion) कराने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
आरोपित को Police ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। रविवार को उससे पूछताछ की गई और जेल भेज दिया गया।