मुंबई: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Actress Malaika Arora) कुछ दिनों से दुबई (Dubai) में है। हाल ही में उन्होंने वहां एक Event में शिरकत की।
Event के बाद उन्होंने फैंस से बातचीत भी की, तभी लोगों ने उन्हें सेल्फी लेने के लिए घेर लिया। जिसका एक Video सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है।
Video में मलाइका फैंस के बीच घिरी हुई नजर आ रही
Video में मलाइका फैंस के बीच घिरी हुई नजर आ रही हैं। इसी दौरान कुछ महिलाएं उनके साथ सेल्फी ले रही थीं। आस-पास और भीड़ इक्कठा होने लगी। Bodyguards ने उन्हें चारों तरफ से घेर हुआ है।
इस दौरान वह काफी अनकम्फर्टेबल (Uncomfortable) दिख रही हैं। Video में मलाइका परेशान होते हुए फैंस से कहती हैं, ‘आराम से,आराम से’।
इसी बीच कुछ लोग सेल्फी (Selfie) के लिए एक- दूसरे के साथ धक्का- मुक्की करने लगे। तभी मलाइका ने कहा, ‘प्लीज लेडीज को धक्का मत मारो’।
View this post on Instagram
शो को फैंस ने काफी पसंद भी किया
मलाइका अरोड़ा को हाल ही में उनके OTT डेब्यू रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) में देखा गया था। इस शो को Fans ने काफी पसंद भी किया था।
इसके अलावा वह गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के हालिया रिलीज सॉन्ग ‘तेरा की ख्याल’ में नजर आई थीं।
उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने अरबाज खान (Arbaaz Khan) से शादी की थी फिर 2017 में दोनों का तलाक हो गया। अब वह 2019 से Bollywood Actor अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं।