मलयालम फिल्म डायरेक्टर मौत मामला : मौत के 3 साल बाद केस की दोबारा शुरु हुई जांच

Digital News
1 Min Read
#image_title

तिरुवनंतपुरम: नयना सूर्यन (Malayalam Film Director Nayana Suryan) तीन साल पहले अपने किराए के घर में मृत पाई गई थीं।

मामले को आत्महत्या (Suicide) के रूप में खारिज (Dismissed) कर दिया गया था, लेकिन अब केस में दोबारा से जांच शुरु हो गई है।

28 वर्षीय फिल्म निर्माता पुरस्कार (Filmmaker Award) विजेता निर्देशक लेनिन राजेंद्रन (Rajendran) की 14 जनवरी, 2019 को मौत हो गई थी, जो कि नयना सूर्यन (Nayana Suryan) के काफी करीब थे।

तो ऐसे में जब सूर्यन की 24 फरवरी, 2019 को मौत हुई तो लोगों ने ऐसा कहा कि शायद उनको अपने करीबी की मौत का सदमा (Trauma) लगा है।

मलयालम फिल्म डायरेक्टर मौत मामला : मौत के 3 साल बाद केस की दोबारा शुरु हुई जांच

- Advertisement -
sikkim-ad

Autopsy Report कहती है कि उसके पेट में चोट के निशान थे

हालाँकि, उसके दोस्त उस स्पष्टीकरण (Explanation) को लेने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने बताया कि शव परीक्षण रिपोर्ट (Autopsy Report) कहती है कि उसके पेट में चोट के निशान थे। इसलिए वे नए सिरे से जांच की मांग कर रहे हैं।

सूर्यन ने अपनी फिल्मों के अलावा राजेंद्रन की फिल्मों (Rajendran’s films) में भी काम किया था और देश-विदेश में स्टेज शो (Stage Show) निर्देशित करने के अलावा कई विज्ञापन भी किए थे।

Share This Article