Maldives President : मालदीव के सबसे बड़े विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) ने बुधवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपराधियों को बचा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार की सुबह ही यहां के प्रॉसीक्यूटर जनरल पर हमला हुआ था। बता दें कि MDP मुइज्ज के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी भी कर रही है।
MDP ने इस हमले की निंदा की है। एक बयान में इसने कहा कि सरकार के शीर्ष अधिकारियों और आपराधिक संगठनों के बीच कथित संबंधों की वजह से शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ खुलेआम हिंसक हमले हो रहे हैं। प्रॉसीक्यूटर जनरल हुसैन शामीन पर माले सिटी में एक सड़क पर हमला हुआ था। उन्हें चोट पहुंची है और एडीके अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
मोहम्मद मुइज्जू के कार्यकाल में बढ़े ऐसे अपराध
राष्ट्रपति मुइज्जू पर MDP ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकाल में इस तरह के अपराध बढ़ गए हैं। चीन के समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराकर पिछले साल सितंबर में राष्ट्रपति बने थे।
बयान में कहा गया कि मुइज्जू की सरकार आपराधिक संगठनों को सुरक्षा दे रही है। पूर्व राष्ट्रपति सोलिह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ये हमला राजनीति से प्रेरित था। इस तरह की घटनाओं की एक लोकतांत्रिक समाज में कोई जगह नहीं है।