धनबाद में माले विधायक हत्याकांड के आरोपी को किया गया अदालत में पेश

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: आज सोमवार को माले के विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड (Mahendra Singh murder case) के आरोप में जेल में बंद हार्डकोर नक्सली रमेश दा (Hardcore Naxalite Ramesh Da) उर्फ साकिम दा को CBI  के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में पेश किया गया।

सुनवाई के दौरान अदालत ने CBI को गवाह पेश करने का आदेश दिया है।

बता दें कि 6 फरवरी 2005 को माले विधायक महेन्द्र सिंह की हत्या (Murder) बगोदर की सभा से लौटते समय दुर्गीधवैया गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने स्वचालित हथियार से गोली चलाकर कर दी थी।

Share This Article