बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा जनता के आक्रोश का उड़ा रही मजाक, खड़गे ने…

उन्होंने आगे कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को हराकर इसका जवाब देगी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे (Malikarjun Kharge) ने रविवार को प्याज की बढ़ती कीमतों (Onion prices) को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तंज किया।

खड़गे ने अपने X अकाउंट पर एक कार्टून शेयर (Cartoon Share) करते हुए हिंदी में लिखा, ‘पिछले 9.5 सालों से BJP बढ़ती महंगाई और ऊंची कीमतों के खिलाफ जनता के आक्रोश का मजाक उड़ा रही है, हर बार महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार ने लोगों का मजाक उड़ाया है।’

खड़गे ने कहा …

“महंगाई दिखाई नहीं देती, मैं प्याज नहीं खाता, हम दूसरे देशों से बेहतर हैं।”

खड़गे ने पूछा,”फिर प्याज फिर महंगा क्यों?”

उन्होंने आगे कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता BJP को हराकर इसका जवाब देगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले हफ्ते प्याज की कीमतें (Onion Prices) करीब 50 फीसदी तक पहुंच गईं। गुणवत्ता के आधार पर दिल्ली-NCR में सब्जी 60-80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply