गढ़वा: छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र की एक दो बच्चों की मां को अगवा कर रिश्ते में लगने वाले मामा द्वारा पांच दिनों तक दुष्कर्म करते रहने का एक बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
इस संबंध में पीड़िता ने अपहरण, बलात्कार और हत्या का प्रयास करने की एफआईआर छतरपुर थाना में दर्ज कराया है।
साथ ही आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।
मामले में डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
उसके बाद उन्हें धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए कोर्ट भेजा जाएगा।
क्या है मामला
भुक्तभोगी महिला द्वारा थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, गत 5 जनवरी को वह अपने घर में अकेली थी। इसी बीच खड़गपुर (डुमरिया, बिहार) के उसके रिश्ते में लगने वाले मामा बीसोरी साव आए।
चाकू के बल पर डराकर उसे बोलेरो में बिठा लिया और औरंगाबाद लेकर चले गए। वहां से नोएडा सेक्टर 2 के एक मकान में ले गए और नशीली दवा खिलाकर उसे कमरे में बंद रखा।
इस दौरान 5 दिनों तक बलात्कार किया। इधर, खोजबीन करते हुए वहां जब इनके भैया-भाभी पहुंचे तब उन्हें बिसोरी साव के चंगुल से छुड़ाया। पीड़िता दो बच्चों की मां है। बड़ा लड़का 6 साल का और छोटा 4 साल का है।
क्या कहता है पति
इधर, पीड़िता के पति ने बताया कि बहुत खोजबीन करने पर भी पत्नी का पता नहीं चला तो उन्होंने छतरपुर थाना में पत्नी की गुमशुदगी को लेकर सनहा दर्ज कराया।
पति ने बताया कि उसे अपने एक रिश्तेदार से खबर मिली कि मेरी पत्नी को बीसोरी साव नोएडा में रखे हुए है।