कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में बाहरी लोगों पर हंगामा कराने का आरोप लगाया है।
ममता ने चुनाव आयोग और केन्द्रीय बल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने न्यायालय जाने की धमकी भी दी है।
गुरुवार को बोयाल के एक हाईस्कूल में बने मतदान केंद्र पर पिछले एक घंटे से ममता बनर्जी बैठी हैं।
उनके वहां बैठने से मतदान रुक गया है। क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों समर्थक हंगामा कर रहे हैं।
बताया गया है कि मतदान केंद्र के अंदर से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर आरोप लगाया है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों को लाया गया है, जो सेंट्रल फोर्स के जवानों की मदद से आए हैं।
उन्होंने राज्यपाल को फोन कर कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर सेंट्रल फोर्स के जवानों ने यहां बाहरी लोगों को शरण दी है और वही लोग क्षेत्र में हंगामा और अशांति फैला कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह से चुनाव आयोग के पास 63 शिकायतें की गईं लेकिन किसी में भी एक पर भी कार्रवाई नहीं की गई है।
ममता ने कहा कि एक बार फिर उनकी पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इसके खिलाफ वह न्यायालय जाएंगी।