ममता ने कार्यक्रम में बुलाकर अपमानित करने का लगाया आरोप

News Aroma Media
1 Min Read

कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर जय श्रीराम का नारा लगाए जाने से बिफरी ममता बनर्जी ने उन्हें बुलाकर अपमानित करने का आरोप लगाया है।

दरअसल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ममता भी मौजूद थीं।

जैसे ही प्रधानमंत्री पहुंचे, वहां मौजूद समर्थकों ने “जय श्री राम” का उद्घोष किया।

इससे ममता बनर्जी बिफर पड़ीं। उन्होंने इसे खुद से जोड़ते हुए कहा कि उन्हें बुलाकर अपमानित किया गया है।

इसके विरोध स्वरूप ममता बनर्जी ने संबोधन में भाषण भी नहीं दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब उन्हें संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम है।

किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। मैं आभारी हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय का कि उन्होंने मुझे आमंत्रित किया।

लेकिन सरकारी कार्यक्रम की अपनी महत्ता होनी चाहिए।

मुझे लगता है कि किसी को बुलाकर अपमानित करना ठीक नहीं।

 इसके विरोध स्वरूप में आगे कुछ भी नहीं बोलूंगी। इसके बाद ममता मंच से उतरीं और विक्टोरिया मेमोरियल से निकलकर बाहर चली गईं।

Share This Article