कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले व्यापक जनसंपर्क के लिए भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ (रथ यात्रा) को ममता बनर्जी के प्रशासन ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में रोक दिया है।
सोमवार दोपहर बेलडांगा के भारत सेवाश्रम संघ के पास से भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा गुजरने वाली थी लेकिन पुलिस ने पहले ही दो लेयर की बैरिकेडिंग कर दी थी और भाजपा की रथ यात्रा रोक दी गई।
गत शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शुरू की गई इस परिवर्तन यात्रा को दूसरे रूट से मोड़ने के लिए प्रशासन ने बैरिकेडिंग की थी।
नदिया जिले के नवदीप से शुरू हुई इस ‘परिवर्तन यात्रा’ को महज दो दिनों के अंदर ममता प्रशासन द्वारा रोक दिए जाने के कारण भाजपा लगातार हमलावर हैं।
यहां पुलिस कर्मियों के साथ भाजपा नेता और कर्मियों की बार-बार बहस और धक्का-मुक्की जैसी स्थिति बन रही थी। हालांकि पुलिस अधिकारी अपने रुख पर कायम रहे जिसकी वजह से भाजपा को अपनी परिवर्तन यात्रा आगे बढ़ाने में मुश्किल होती रही है।
भाजपा नेता गौरीशंकर घोष ने कहा कि हम लोगों ने मुर्शिदाबाद जिला पुलिस प्रशासन के पास ‘परिवर्तन यात्रा’ के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन बेलडांगा थाने की पुलिस ने अनुमति नहीं दी।
हमारी परिवर्तन यात्रा को रोक दिया गया है। सोमवार अपराह्न 2:00 बजे के करीब खबर लिखे जाने के समय भी रथयात्रा जस की तस रुकी हुई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को रेजीनगर से होते हुए सोमवार को बेलडांगा में यह यात्रा पहुंची है।
भाजपा की योजना थी कि मुर्शिदाबाद के नवादा और हरिहरपारा विधानसभा से घूमते हुए बहरामपुर के दसमुंडू कालीबाड़ी मैदान में जनसभा की जाए लेकिन भारत सेवाश्रम संघ के पास ही रथ को रोक दिए जाने की वजह से भाजपा नेता उहापोह में पड़े हुए हैं।