ममता बनर्जी को फिर लगा झटका , युवा विधायक अरिंदम बीजेपी में शामिल

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है।

शांतिपुर से पार्टी विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बुधवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए।

केंद्रीय कार्यालय पर पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने उनकी जॉइनिंग कराई।

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में ममता सरकार की गलत नीतियों के कारण पार्टी के नेता साथ छोड़ रहे हैं। आने वाले चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी की बुरी हार होगी।

उन्होंने विधायक अरिंदम भट्टाचार्य की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक जमीनी नेता हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बीजेपी में शामिल होने वाले टीएमसी के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा, ममता सरकार में पश्चिम बंगाल बदहाल हो चुका है। बंगाल में युवाओं पास रोजगार नहीं है।

रोजगार के अभाव में युवा आबादी तेजी से पलायन कर रही है। वह चाह करके भी तृणमूल कांग्रेस सरकार में अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर पाए।

जिसकी वजह से उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया।

Share This Article