कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शुभेंदु अधिकारी को 1220 मतों के अंतर से परास्त किया।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र के कई मंत्रियों और नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत पर ढेरों बधाई। उनके अगले कार्यकाल के लिए मेरी ढेरों शुभकामनाएं।”
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता को बधाई देते हुए कहा, “ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई। उनके भावी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी को जीत पर बधाई दी है। इसके साथ ही तमाम नेताओं ने ममता को जीत की बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही है।
ममता ने नंदीग्राम की सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी को 1200 से कुछ अधिक मतों से पराजित किया है।