पारा शिक्षकों का ममता देवी ने किया कुछ इस तरह से स्वागत, सभी कर रहे तारीफ़, कहा- शुक्रिया!

News Aroma Media
2 Min Read

न्यूज़ एरोमा रामगढ: झारखंड प्रदेश के रामगढ़ जिला रामगढ़ की ममता देवी के आवास के बाहर पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान की नियमावली को लागू करने की मांग को लेकर एकिकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों पारा शिक्षक धरना देने पहुंचे।

धरना दे रहे पारा शिक्षकों का ममता देवी जिस तरह स्वागत किया लोग देखते ही रह गए।

उनके स्वागत के लिए विधायक ममता देवी खुद चाय और बिस्किट लेकर पहले से खड़ी थीं और धरना देने पहुंचे पारा शिक्षकों का विधायक ममता देवी ने स्वागत करते हुए सभी को चाय बिस्कुट का नाश्ता कराया।

Image

उन्होंने सभी पारा शिक्षकों को नव वर्ष और मकर संक्रांति की बधाई भी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Image

पारा शिक्षकों ने विधायक ममता देवी का शुक्रिया अदा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पारा शिक्षकों ने मांग पत्र भी सौंपा है।

पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान की नियमावली लागू करने तथा विभिन्न समस्याओं को दूर कराने के मामले को विधायक ने संज्ञान में लिया।

Image

ममता देवी ने पारा शिक्षकों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि वे पारा शिक्षकों के साथ हैं और राज्य सरकार पारा शिक्षकों के साथ न्याय करेगी।

विधायक ममता देवी ने पारा शिक्षकों से कहा कि आपलोगो के हर सुख दुःख की घड़ी में आप लोगों के साथ खड़ी हूं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बात कर मामले को संज्ञान में लाऊंगी आप के बारे में बात कर आपलोग को हक दिलाने की पूरी कोशिश रहेगी।

मौके पर पारा शिक्षक विनोद बिहारी महतो जितेंद्र कुमार विमलेश संजय केवट ज्ञानी महतो सहित सैकड़ों पारा शिक्षक शामिल हुए।

Share This Article